Hero Xtreme 125R कम पैसो में पाए ज्यादा फीचर्स “

आप सभी को मेरा नमस्कार मेरा नाम चेनाराम सेन है और आप सभी का स्वागत है हमारी ब्लॉग वेबसाइट Trendpidea.com पर तो आज के इस Article ( लेख ) में Hero Xtreme 125R कम पैसो में पाए ज्यादा फीचर्स “ के बारे में बात करने वाले है आपको इसमें में आपको बताऊंगा की किस प्रकार आपको कम पैसो में ज्यादा फीचर्स वाली ले सकते हो और आपको इस बाइक को लेने के लिए कितने पैसे देने होंगे और इस बाइक on रोड प्राइस कितनी है और आपको इस बाइक में कोन कोन से फीचर्स मिलने वाले है |

Hero Xtreme 125R कम पैसो में पाए ज्यादा फीचर्स "

Hero Xtreme 125R कम पैसो में पाए ज्यादा फीचर्स “

Hero Xtreme 125R – हा तो यदि दोस्तों आप भी चाहते  है की आपको भी कम पैसो में ज्यादा फीचर्स वाली बाइक मिल जाए तो आप एक दम सही जगह आये है आपको मैं यहाँ बताऊंगा की आप किस प्रकार कम पैसे होने के बाद भी ज्यादा फीचर्स वाली Hero Xtreme 125R  ले सकते है |

Hero Xtreme 125R कम पैसो में पाए ज्यादा फीचर्स "

हा तो आपको बता दे की भारतीय मार्केट की एक बहुत शानदार बाइक जिसका नाम Hero Xtreme 125R यह 125 सीसी के सेगमेंट में आने वाली और शानदार प्रदर्शन देने वाली एक सुपर बाइक है. जो  यह बाइक भारतीय मार्केट में दो वेरिएंट और तीन बेहतरीन कलर के साथ में उपलब्ध कराइ जाती है आपको ,ये बाइक अपने शानदार लुक और design के कारण लोगो को और ज्यादा युवा को अपनी और खीच रही है ,यदि आप भी इस गाड़ी की तलाश में तो आज आप एक सही जगह हो आपके लिए ये लेख अच्छा होने वाला है |

ये गाड़ी आपको भारतीय बाजार में 1 लाख 11 हजार 455 रूपये में मिलने वाली है और इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, एलईडीहेडलाइट, एलइडी तैल लाइट, आदि फीचर्स मिलने वाले है |

अब इस गाड़ी को लेके में यहाँ आपको कुछ पॉइंट बता रहा हु जिसकी मदद से आपको समझने में काफी मदद मिलने वाली है |

1 Hero Xtreme 125R On Road Price                    2  Hero Xtreme 125R EMI Plan 

3 Hero Xtreme 125R फीचर्स                                  4 Hero Xtreme 125R engine

Hero Xtreme 125R On Road Price ?

Hero Xtreme 125R इस बाइक की on रोड प्राइस की बात करे तो ये बाइक आपको भारतीय बाजार में 2 वेरिएंट में देखने को मिलती है जो इसके दोनों वेरिएंट की कीमत अलग अलग बताती है जैसे पहले वेरिएंट की कीमत देखे तो 1,11,455 रूपये और वाही हम इसके दुसरे वेरिएंट की बात करे तो उसकी कीमत 1,15,466 रूपये है और ये बाइक आपको अलग अलग colour में देखने को मिल जाएगी जैसे लाल काला ,नीला आदि |

Attribute Value
Engine Capacity 124.7 cc
Mileage (ARAI) 66 kmpl
Transmission 5 Speed Manual
Kerb Weight 136 kg
Fuel Tank Capacity 10 litres
Seat Height 794 mm

Hero Xtreme 125R EMI Plan ?

यदि दोस्तों यदि आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते है और आपके पास उपयुक्त पैसे नही है तो आप इसको एक बेस्ट EMI Plan के जरीय भी खरीद सकते है वो कैसे तो में आपको बताता हु ,Hero Xtreme 125R को खरीदने के लिए आपके पास पुरे पैसे नही तो आप इस बाइक को 5,773 हजार रुपए की डाउन पेमेंट करके भी खरीद सकते है और अगले 36 महीनों के लिए 10% की ब्याज दर पर, मात्र 3,961 रुपये प्रति महीने की किस्त में इस बाइक को खरीद सकते है और आप  इस शानदार बाइक को आसानी से अपने घर ले जाएं और इसका पूरा आनन्द ले |

Xtreme 125R Variants Down Payment Loan (@10%) EMI (36 Months)
Single Channel ABS₹ 1,22,062 ₹ 6,103 ₹ 1,15,959 ₹ 4,187
IBS₹ 1,16,800 ₹ 5,840 ₹ 1,10,960 ₹ 4,007

 

Hero Xtreme 125R फीचर्स ?

 अब यहाँ Hero Xtreme 125R के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें कई उन्नत सुविधाएं देती है , इस बाइक में आपको  डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर और डिजिटल ट्रिप मीटर जैसे फीचर्स शामिल किये गए है ,और इसमें  इलेक्ट्रिक फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट और टर्न सिग्नल लैंप बल्ब जैसे फीचर्स भी फीचर्स दिए है ,और आपको ये भी बता दे की  इस बाइक का कुल वजन 136 किलोग्राम है और इसकी सीट की ऊंचाई 794 मिमी बताई गई है |

Feature Description
Instrument Console Digital
Speedometer Digital
Tachometer Digital
Tripmeter Digital
Odometer Digital
Additional Features Trail – 89.2 mm
Seat Type Split
Body Graphics Yes
Passenger Footrest Yes
Pass Switch Yes

              

4 Hero Xtreme 125R engine ?

Hero Xtreme 125R आपको बता दे की हम इस  बाइक के इंजन की बात करें तो इस बाइक में 124cc का एयर-कूल्ड, फोर-स्ट्रोक इंजन दिया जाता है , यह इंजन 11.55 PS की अधिकतम पावर और 10.5 Nm का टॉर्क जनरेट करने में  मदद करता है ,और यह बाइक 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है और इस बाइक में 10 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता  भी दी गई है यह इंजन 66 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज प्रदान करने में मदद करता है |

Hero Xtreme 125R Suspension and brakes ?

Hero Xtreme 125R हा तो इस बाइक के सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम की बात आये  तो, इस बाइक में आगे की ओर 37mm कन्वेंशनल फोर्क सस्पेंशन और पीछे की ओर हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर्स सस्पेंशन भी प्रधान किया गया है | जो ड्राइविंग के दोरान आरामदायक अनुभव प्रदान करने में मदद करता है ,और इस बाइक में  ब्रेकिंग के लिए इस बाइक में  आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे के पहिये पर ड्रम ब्रेक की शुविधा है  जो सिंगल-चैनल एबीएस के साथ आते हैं, जिससे सुरक्षा और नियंत्रण में सुधार होता है और ड्राइविंग अच्छी और मदद गर होती है |

और इस बाइक का मुकाबला हम देखे तो भारतीय बाजार में किसी से भी नही है ये अपने आप में एक अलग ही प्रकार की बाइक है |

हां तो आशा करते है की आपको हमारा ब्लॉग आर्टिकल पसंद आया होगा यदि पसंद आये तो इस लेख को आगे से आगे जरुर शेयर करे ताकि आपके दोस्तों को भी इस बाइक से जुडी खबर मिल सके और वो भी इस बाइक को आसानी से ले सके |

और यदि आपको और भी कोई भी ऑटोमोबाइल से जुडी खबर चाहिए तो आप हमारी वेबसाइट  Trendpidea.com  के साथ जुड़े रहिये ताकि कोई भी खबर आते ही आपके पास आ सके |

धन्यवाद  मिलते है अगले आर्टिकल में

Leave a Comment